Gopalganj News : गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, बीमार पड़ रहे लोग
Gopalganj News : जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और आसमान से मानो आग बरस रही हो.
By GURUDUTT NATH | June 9, 2025 10:20 PM
गोपालगंज. जिले में भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और आसमान से मानो आग बरस रही हो. गर्म हवाओं और लू के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. विशेषकर दिहाड़ी मजदूर और रोजमर्रा के कामकाज पर निकलने वाले लोग इस झुलसाने वाली गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
हीट स्ट्रोक के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि
सोमवार को लू की चपेट में आकर कई लोग बीमार पड़ गये. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शशि रंजन ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने सलाह दी कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी एवं अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें.
फिलहाल राहत की उम्मीद नह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .