Home बिहार गोपालगंज Gopalganj News : आज कुर्की अभियान चलायेगी पुलिस, हत्या, लूट में फरार अपराधियों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम

Gopalganj News : आज कुर्की अभियान चलायेगी पुलिस, हत्या, लूट में फरार अपराधियों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम

0
Gopalganj News  : आज कुर्की अभियान चलायेगी पुलिस, हत्या, लूट में फरार अपराधियों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम

गोपालगंज. बुधवार को जिलेभर में पुलिस कुर्की-जब्ती अभियान चलायेगी. हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी जैसे मामलों में पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी. वैसे अभियुक्त, जिनके घरों पर पुलिस ने इश्तेहार को तामिला करा दिया है, उनके घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने चर्चित हत्याकांड में फरार अभियुक्तों की भी सूची तैयार कर ली है.

कुर्की के लिए पुलिस टीम का हुआ गठन

कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस टीम का गठन भी कर लिया गया है. बुधवार की सुबह में पुलिस टीम अपने-अपने थाने से निकलेगी और फरार अभियुक्तों के घर पहुंचकर छापेमारी करेगी. छापेमारी के बाद पुलिस कुर्की-जब्ती के कार्यों का निष्पादन करेगी. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर रही है. अभियान के तहत वैसे अभियुक्त, जो लंबे समय से फरार हैं, उनपर न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है.

सात दिनों में 165 अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

गोपालगंज पुलिस की लगातार चल रही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई और छापेमारी के डर से सात दिनों में 165 अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार अपराधियों और अभियुक्तों को सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. वैसे अपराधी या अभियुक्त, जो सरेंडर नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

234 पर वारंट, 23 पर इश्तेहार

जिलेभर में पुलिस ने फरार चल रहे 234 अभियुक्तों पर वारंट लिया है, जबकि 23 अभियुक्तों के यहां डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है. पुलिस की ओर से सात दिनों में 15 कुर्की-जब्ती के मामलों का निष्पादन भी किया गया है. पुलिस की ओर से यह अभियान लगातार जारी रखने की बात कही गयी है. एसपी अवधेश दीक्षित ने साफ कर दिया है कि अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं है. पुलिस की कार्रवाई को जारी रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version