गोपालगंज. गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश ने रबी की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसलों को पहुंचा है. बारिश के साथ चली तेज हवा ने गेहूं की फसलों को गिरा दिया. जिले के कुछ इलाकों में अधिक बारिश होने से खेतों में थोड़ा पानी भी लग गया. वहां खेतों में काटकर रखे गये या हवा से गिरे गेहूं बर्बाद हो गये हैं. अन्य इलाकों में गेहूं काट चुके हैं, वह डर के साये में जी रहे हैं.
तीन दिन की कड़ी धूप से ही बच सकता है नुकसान
किसानों का कहना है कि कटे हुए गेहूं को तीन दिन तक धूप मिलेगी, तो वह सूखेगा. इसके बाद ही दंवनी संभव है. अगर अगले 3 दिन में फिर बारिश हुई, तो यह गेहूं अंकुरित हो जायेगा, जिससे उनके साल भर की कमाई बर्बाद हो जायेगी. वहीं खड़े गेहूं को भी काला होने का डर है. शुक्रवार की सुबह किसान जब अपने खेतों में पहुंचे, तो माथे पर चिंता की लकीरें थीं. किसान खेतों में गिरे गेहूं को इकट्ठा कर रहे थे. किसानों का कहना था कि बड़ी मेहनत करके खेत में फसल तैयार की. अब ऊपर वाले के हाथ में है कि कमाई बचेगी या बर्बाद हो जायेगी. उन्होंने बताया जहां-जहां गेहूं की कटनी हो चुकी है, वहां लोग डरे हुए हैं.
कर्ज लेकर की थी खेती, हुआ भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
क्षति से कृषि विभाग का इनकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है