Gopalganj News: बरसात आई नहीं कि सर्पदंस के बढ़ रहे मामले, गोपालगंज में एक ही दिन में 13 लोगों को सांप ने डंसा

Gopalganj News: बिहार में बरसात के आते ही गोपालगंज में खतरे की नई दस्तक दी है. मंगलवार को जिलेभर में सर्पदंश के 13 मामले सामने आए, जिनमें दो महिलाओं की जान चली गई. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और अंधविश्वास से बचने की अपील की गई है.

By Anshuman Parashar | June 18, 2025 8:59 AM
feature

Gopalganj News: बिहार में बारिश शुरू होते ही गोपालगंज में सांपों का ज़हर जानलेवा साबित होने लगा है. मंगलवार को जिलेभर से 12 से ज़्यादा लोगों को सांप के डसने की वजह से अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. बाकी 10 से अधिक मरीजों की हालत गम्भीर रही, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

जब रास्ता और घर ही बन गए मौत का कारण

बबीता देवी, उम्र 41 उचकागांव की रहने वाली थीं. सुबह अपने बथान जा रही थीं, तभी अनजाने में एक सांप पर उनका पैर पड़ गया. सांप ने उन्हें तीन बार डंसा. बेहोश होकर वहीं गिर गईं. सदर अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मलावती देवी, 45, फुलवरिया के डेरवा गांव की थीं. घर में काम कर रही थीं कि सांप ने डंसा. इलाज के लिए पहले लोकल अस्पताल, फिर सदर अस्पताल लाया गया, पर ज़हर शरीर में फैल चुका था। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

हर ब्लॉक से पहुंचे मरीज, अस्पतालों में इमरजेंसी मोड

बरौली, बैकुंठपुर, जादोपुर, मांझा, मीरगंज और थावे से सर्पदंश के केस लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों की मुस्तैदी से 11 लोगों की जान बची, पर स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों की लापरवाही और ओझा-तांत्रिक के भरोसे बैठना अब भी चिंता का कारण है.

Also Read: पटना में ट्रैफिक SP ने एक झटके में 19 महिला समेत 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

CS ने दी चेतावनी “झाड़-फूंक में फंसने से बिगड़ता है मामला”

सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने कहा, “अधिकांश मौतें इसलिए होती हैं क्योंकि लोग इलाज के बजाय पहले झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं. जब तक अस्पताल पहुंचते हैं, तब तक बहुत देर हो जाती है.” उन्होंने सभी पीएचसी व अस्पतालों को सर्पदंश केस के लिए अलर्ट पर रखा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version