श्रीपुर थाने के दारोगा ने पीड़ित का आवेदन फाड़ने की बात कही, ऑडियो वायरल

गोपालगंज. श्रीपुर थाने के दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीड़ित की तहरीर लेने से इंकार कर रहे हैं.

By Sanjay Kumar Abhay | June 18, 2025 5:49 PM
an image

गोपालगंज. श्रीपुर थाने के दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीड़ित की तहरीर लेने से इंकार कर रहे हैं. पीड़ित जब तहरीर वापस लेने से मना करता है, तो वे उसे फाड़ देने की बात कह रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. कहा जा रहा है कि सवनही पत्ती के रहने वाले अंजनी पांडेय के पुत्र आदित्य कुमार पांडेय पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र हैं. छुट्टियों में गांव आया है. 15 जून को गंडक नहर पुल के पास बाइक से घर लौट रहा था. उसी क्रम में सवनहीं जगदीश का लाड़ले खान पिकअप लेकर आ रहा था. बाइक के पूर्वी छोर पर छात्र था. तभी पिकअप से बाइक को कुचल दिया गया, जिससे छात्र गिर गया. उसके उठते ही लाड़ले खान व उसके चालक ने मिलकर ताबड़तोड़ पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और थानेदार नेहा कुमारी को सूचना दी. उनके द्वारा कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर 112 पर कॉल किया गया. पुलिस टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की. इसके बाद थाने में तहरीर देने को कहा गया. जब तहरीर देने अंजनी पांडेय गये, तो दारोगा सुधीर कुमार पशु तस्कर का नाम आते ही समझौता करने का दबाव बनाने लगे. अब इस मामले का ऑडियो वायरल हो रहा है. उधर, इस मामले में अंजनी कुमार पांडेय ने पुलिस कप्तान से शिकायत दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है. उधर, पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस मामले की जांच कर रही. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version