बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के बनकट्टी गांव के समीप कामाख्या मंदिर के आगे रविवार की रात दो ट्रकों के बीच स्टेट हाइवे 90 पर जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. जिसमें दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये. इसके चलते देर रात से लेकर सूर्योदय होने तक जाम की स्थिति बनी रही. दोनों तरफ करीब पांच किलोमीटर में गाड़ियों की कतार लग गयी. हादसे की खबर पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि यहां हादसे में एक ट्रक का खलासी घायल हो गया है. बड़ी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को निजात मिल सकी. समाचार प्रेषण तक दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक रोड पर खड़े थे. हादसे के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें