Home बिहार गोपालगंज वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भागीदारी दर्ज कराने के लिए निकले हजारों लोग

वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भागीदारी दर्ज कराने के लिए निकले हजारों लोग

0
वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भागीदारी दर्ज कराने के लिए निकले हजारों लोग

गोपालगंज. वैश्य महासभा के आह्वान पर गोपालगंज से वैश्य समाज के हजारों लोग पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए. प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज अब अपनी राजनीतिक भागीदारी और सम्मान को लेकर जागरूक हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज की अनदेखी नहीं कर सकता. वहीं, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में सभी वर्गों के आयोग का गठन हो गया है, लेकिन अब तक वैश्य आयोग का गठन नहीं हुआ है, जबकि देश और प्रदेश की तरक्की में वैश्य समाज की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन रामाधार प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश के हर जिले से लाखों की संख्या में वैश्य समाज के लोग सम्मेलन में शामिल होने निकल पड़े हैं. इस अवसर पर रविरंजन प्रसाद, राजेश केशरी, मुकेश कुमार, बजरंग प्रसाद, नवीन वर्णवाल, प्रिंस वर्णवाल, आमोद प्रसाद, विनोद जायसवाल, प्रेम आर्य, शैलेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, योगेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, कृष्णा सोनी, सतीश सोनी, रंजन रौनियार, दीपक तुरहा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version