Photos : पटना में रामनवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शोभा यात्रा में शामिल हुये राज्यपाल और मुख्यमंत्री

रामनवमी पर गुरुवार को चैत्र शुक्ल नवमी में शुभ योगों के महासंयोग में लोगों ने घरों, मंदिरों में पूजा- अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ जुट गयी थी. रामनवमी पर राजधानी की दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 10:16 PM
an image

रामनवमी पर गुरुवार को चैत्र शुक्ल नवमी में शुभ योगों के महासंयोग में लोगों ने घरों, मंदिरों में पूजा- अर्चना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ जुट गयी थी. रामनवमी पर राजधानी की दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के सभी मंदिरों में महावीरी ध्वज की स्थापना, विशेष शृंगार व आरती कर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया.

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवी के अवसर पर पटना के डाकबंगला पर रामवनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.

राज्यपाल आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की और उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. दोनों ने बिहार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की और राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने शोभा यात्रा में बड़ी संख्या उपस्थित जन समुदाय का मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

रामनवमी के मौके पर इस शोभा यात्रा में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधानसभा और परिषद में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी आदि उपस्थित थे.

सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख और पटना की मेयर सीता साहू आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

रामनवमी की इस शोभा यात्रा के अवसर पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया.

रामनवमी के अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहा से निकलती शोभा यात्रा

रामनवमी की शोभा यात्रा में हनुमान जी बना कलाकार

बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने शोभा यात्रा में लिया हिस्सा और लोगों का अभिनंदन किया स्वीकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version