प्रभात खबर शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार : बेहतर कार्यों से अलग पहचान बनाने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

पटना में प्रभात खबर की ओर से शनिवार को अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में 58 लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2023 9:35 PM
feature

पटना. अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को प्रभात खबर की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में 58 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर मिशाल पेश करने के उपलक्ष्य में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व विशिष्ठ अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने चिकित्सा, उद्मोग, शिक्षा, समाज व खेल जगत में बेहतर करने और राज्य का नाम रोशन करने वाले श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया. प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों के लिए डॉक्टर सम्मान, नारियों के सम्मान के लिए अपराजिता सम्मान, राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान, करियर फेयर, ऑल बिहार क्विज, गुरु व किसान सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है.

राज्यपाल ने किया सम्मानित

मौर्या होटल के दरबार हॉल में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में अपने- अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और सेवा देने वाले लोगों को राज्यपाल ने सम्मानित किया. शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार में भाग लेने आये लोगों में उत्साह और उमंग देखा गया. कार्यक्रम में सूबे के विभिन्न जिलों से सम्मानित होने आये विशिष्ट लोगों के साथ उनके माता- पिता, पत्नी- बच्चे और दोस्त भी ऐतिहासिक पल के गवाह बने. अतिथियों को आना दोपहर बाद तीन बजे से ही शुरू हो गया था. शाम चार बजे से पहले ही दरबार हॉल पूरा भर गया था. अतिथि राज्यपाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अतिथि राज्यपाल का दीदार करने को आतुर थे.

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत

राज्यपाल के आने पर अतिथियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. 4 बजकर 35 मिनट में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर धर्मपत्नी अनघा आर्लेकर के साथ जैसे हर दरबार हॉल में प्रवेश किया तो कार्यक्रम में मौजूद तमाम अतिथियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. इसके कुछ ही मिनट बाद कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में मेहनत से खुद की पहचान बनाने वाले श्रेष्ठ लोगों को बारी-बारी से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले लोगों ने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर के इस गौरव के क्षण को यादगार बनाया और अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों की हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि राज्यपाल ने सभागार में मौजूद लोगों से तालियां बजा कर गौरव के इस पल को यादगार बनाने का आग्रह किया. कार्यक्रम के अंत में भी सभागार में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगीत गाकर देश और राज्य के प्रति कृतज्ञता को जाहिर की.


इन लोगों को मिला सम्मान

सबसे पहले शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार का सम्मान बावनबुटी के कलाकार पद्मश्री कपिल देव प्रसाद को देकर राज्यपाल ने सम्मानित किया. इसके बाद मां वैष्णव देवी सेवा समिति के संस्थापक मुकेश हिसारिया और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खुशी कुमारी को सम्मानित किया गया. इसके बाद बारी- बारी से सूबे के विभिन्न जिलों से आये अतिथियों को सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप प्रमाणपत्र और मोमेंटो दिया गया. राज्यपाल के हाथों सम्मान प्राप्त करने के बाद सम्मानित लोगों के चेहरे पर अलौकिक आभा झलक रही थी. उनके साथ आये माता- पिता, भाई- दोस्त और बच्चे उन्हें बधाई देने को उत्सुक दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version