वाराणसी-रांची कोलकाता ग्रीन फील्ड हाइवे रोहतास (सासाराम) से होकर गुजरेगी. इसका तीन पैकेज सासाराम में पड़ेगा. इसमे पैकेज 3 का अवार्ड कर लिया गया है. पैकेज चार और पांच का डीपीआर बन रहा है. सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने इसे लेकर पीएम कार्यालय को पत्र लिख कर अनुरोध किया था. इसके जवाब मे केद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को पत्र भेजकर बताया कि वाराणसी- रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड हाइवे रोहतास से गुजरेगी. इसके पैकेज तीन के काम को अवार्ड कर दिया गया है. इस रास्ते मे आने वाले सोन नदी पर बने पंडुका पुल को एनएच119 से जोड़ा जायेगा. इसके लिए अकबरपुर-जर्दाहा सड़क का फिर से एलाइनमेट बनेगा. वही, झारखंड मे एनएच-39 पर श्रीनगर-कांडी- मझियांव-गढवा तक विस्तारित होगा. इसके लिए बिहार और झारखंड सरकार से मंतव्य मांगा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें