बिहार: दोस्तों के लिए विदेशी शराब लेकर जा रहा था दूल्हा, पुलिस को लगी भनक और पहुंच गया जेल

बिहार: अपनी शादी में रांची कैंटीन से शराब लेकर जाना आर्मी के जवान को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसके पास से शराब बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उत्पाद अधीक्षक ने इस पूरे मामले में बताया कि बिहार में मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर जांच को और कठोर किया जा रहा है.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 6:52 PM
an image

बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एक दूल्हे को अपनी बारात के लिए शराब ले जाना भारी पड़ गया. उत्पाद बलों ने एक यात्री बस में सवार रहे दूल्हा के पास से 11 बोतल विदेशी शराब जब्त की और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. 

जांच में पकड़ाया आरोपी 

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को रांची से आ रही पीहू बस संख्या की जांच उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने की. जांच में बस में सवार एक युवक के पास बैग से 11 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब में 750 एमएल वाले गोल्फर्स शॉट के दो बोतल, लॉयन डैडी ओरिजिनल डार्क रम के दो बोतल, व्हाइट एंड ब्लू के दो बोतल, आफ्टर डार्क की चार बोतल व पॉल जॉन इंडियन सिंगल माल्ट की एक बोतल शराब शामिल है. वहीं शराब के साथ गिरफ्तार की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र निवासी कैलाश प्रसाद महतो के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. 

लगातार जांच कर रही पुलिस 

उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के द्वारा झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. इस दौरान ट्रकों व कंटेनर समेत अन्य वाहनों की जांच टेक्नीशियन की मदद से हैंड स्कैनर से की जाती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोस्तों के लिए ले जा रहा था शराब 

गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह आर्मी का जवान है और रांची कैंटीन से शराब लेकर अपनी शादी में उपयोग करने के लिए जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं गिरफ्तार युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद रविवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बिहार के बड़े नेता के दावे से मची सनसनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version