
हाजीपुर. वैशाली जिले में गृहरक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए महा निदेशक सह महा समादेष्टा कार्यालय सह गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं द्वारा राज्य भर में 15 हजार गृहरक्षकों की बहाली के लिए ऑन लाइन आवेदन मंगाया गया था. इसके तहत वैशाली जिले में कुल 476 गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन के आवेदन हेतु विज्ञप्ति निकाली गयी थी. विज्ञप्ति के आलोक में जिले में कूल 2630 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस संबंध में जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि जिले में कुल 476 गृहरक्षकों जिसमें 300 पुरुष एवं 176 महिला गृहरक्षक के स्वच्छ नामांकन हेतु कुल 26130 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. विभाग के पोर्टल पर प्राप्त आवेदन में कुल 21665 पुरुष एवं 4465 महिला अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से दिया गया है. बताया गया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 मई से पुलिस केंद्र हाजीपुर में सुबह 4 बजे से निर्धारित है. जिला समादेष्टा ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि गृहरक्षकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा आरएफआईडी तकनीक से होगा. बहाली प्रक्रिया के दौरान दौड़ में सफल एवं असफल अभ्यर्थियों को तुरंत उसी समय परीक्षा फल दे दिया जाएगा. इस कार्य के लिए हैदराबाद की प्रतिष्ठित कंपनी e-Soft Consulting Ltd.हैदराबाद को निविदा के माध्यम से चुना गया है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपना ई-प्रवेश पत्र विभाग के वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है. पूरी दक्षता परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारी कर ली गयी है. समादेष्टा ने बताया कि बहाली की पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करायी जाएगी. वहीं विभाग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है