हाजीपुर. वैशाली जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर सोमवार को महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच शुरू हुई. महिला अभ्यर्थियों की जांच के पहले दिन पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इनमें से मात्र 957 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. विभिन्न जांच के बाद सोमवार को कुल 647 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में सफल हुईं. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेम चंद ने बताया कि वैशाली जिला के लिए कुल 476 गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु पुलिस केन्द्र, हाजीपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान सोमवार को दौड़ परीक्षा हेतु 14 सौ महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिसमें से मात्र 957 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. इस तरह 957 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया, जिसमें से 894 अभ्यर्थी दौड़ में सफल पाये गए. दौड़ में सफल 894 अभ्यर्थियों को ऊंचाई माप कराया गया, जिसमें से 179 अभ्यर्थी ऊंचाई मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाईं गयी. इसके बाद 68 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल पाई गई. इस तरह से सोमवार को कुल 647 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाई गई. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें