हाजीपुर . शनिवार की शाम मस्जिद में नमाज पढ़ने गये जमीन कारोबारी मुफ्ती मुहल्ला निवासी मो सबीर आलम की गोली मारकर हत्या मामले में एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मामले के उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावा डीआइयू को भी शामिल किया गया है. पुलिस इस मामले में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान करने में जुटी है. मामले में नगर थाना की पुलिस मृतक के भतीजे के बयान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में मृतक के भतीजा मुफ्ती मुहल्ला नूनगोला निवासी मो शमीम अहमद के पुत्र मो फैजी अहमद ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि उसके चाचा जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करते थे. शनिवार की शाम वे नगर थाना के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर जैसे ही राजकीय मकतब स्कूल के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाश ने पीछे से पीठ में गोली मार दी और फरार हो गये. गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल से शहर के नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें