hajipur news. अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार

जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव से साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया

By Shashi Kant Kumar | August 4, 2025 7:49 PM
an image

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कददुटांड गांव से साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्राॅड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर आरोपित अमेरिका के नागरिकों के साथ ऑनलाइल सर्विस देने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

इ-मेल के माध्यम से भेजते थे वायरस

इस मामले में जानीवाल अख्तर, सैयद मो शाब्बा अली (सज्जाद अली), शेख अजीम, नूर आलम (शेख पांछु), मो एहसान (मो फकुरूद्दीन) को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, छह क्रेडिट कार्ड, दो राउटर, पांच हेडफोन, पांच आधार कार्ड, दो माउस, दो वोटर कार्ड एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित अन्य सामान बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version