Hajipur News : समपार फाटकों पर जाम से निबटने के लिए दिये निर्देश

पूर्व मध्य रेल के जीएम द्वारा मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी. बैठक के दौरान पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 1, 2025 11:02 PM
an image

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के जीएम द्वारा मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी. बैठक के दौरान पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बैठक में संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जीएम छत्रसाल सिंह ने समपार फाटकों पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर भी गहन चर्चा की गयी. बैठक के दौरान मानसून के दौरान उठाये जाने वाले आवश्यक सावधानियों पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा नन-पीआरएस इन्कम बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version