महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव में शौच करने गये एक वृद्ध व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भदवास के वार्ड-एक निवासी 62 वर्षीय सुफेंद्र राय के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह वृद्ध शौच के लिए खेत की ओर गया था. उसी दौरान विषैले सांप ने डस लिया. वृद्ध ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन आनन-फानन में वृद्ध को लेकर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वृद्ध की के निधन पर मुखिया सविता कुमारी, प्रतिनिधि अजय कुमार राय, पूर्व मुखिया विनोद राय, सरपंच प्रतिनिधि टुनटुन राय, शिवचंद्र कुमार आदि लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें