हाजीपुर. बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला कबड्डी संघ की ओर से स्थानीय कुशवाहा आश्रम में आयोजित प्रथम बिहार राज्य यूथ जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना जिला ने अपने नाम कर लिया. पटना की टीम ने सीतामढ़ी जिला को 29 -22 एवं 25 -22 से पराजित कर दिया. प्रतियोगिता का फाइनल काफी संघर्ष पूर्ण रहा, जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. परंतु पटना के टीम द्वारा शानदार रेडिंग की बदौलत खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेताओं को हाजीपुर नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी, कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव कुमार विजय, नगर पंचायत सोनपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वैशाली जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, किसलय किशोर, बिहार राज्य एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष साबिर अली सिद्दीकी, वैशाली जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, अभय कुमार सिंह, इंजीनियर जवाहर प्रसाद ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला खेल संघ के सचिव डा. राजेश शुभांगी एवं वैशाली जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि रंजन ने किया. इस अवसर पर सभी तकनीकी अधिकारियों को, विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों को खेल को सफल बनाने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता 17 से 19 जून 2025 को आयोजित हुई. इस अवसर पर प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी भावेश कुमार, अभिनय कुमार भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता संचालन करने वाले विनोद कुमार धोनी, प्रमोद कुमार एवं प्रिया सिंह को भी पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें