महनार. महनार के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 8 और 9 मार्च को होने वाले महनार महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एसडीओ ने कार्यालय कक्ष में महोत्सव से जुड़े लोगों के साथ बैठक हुई. एसडीओ नीरज कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों को महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और आयोजन के मिनट-टू-मिनट प्रस्तुति पर विचार-विमर्श किया. बैठक में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, कलाकारों के आवासन, पार्किंग आदि विषयों पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने सभी से महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की.
इस दौरान महोत्सव से संबंधित विभिन्न तैयारियों पर अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की. बैठक में एसडीओ नीरज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डीसीएलआर मेघा कश्यप, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पूजा राय, महनार नगर परिषद सभापति रमेश कुमार राय, राजेश कुमार सिंह उर्फ खन्ना सिंह, मनोज मेहता, मदन राय, मृत्युंजय कुमार उर्फ गुल्लू सिंह, अविनाश राय, जया कमरान, ईश्वर चंद सिन्हा, सहदेई प्रमुख ममता देवी, परमानंद राय, ध्रुव कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, गणेश सिंह, सरपंच मोहन मिश्र, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, ईरशाद अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. बताया गया कि महनार महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के लिए अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में चयन प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, महोत्सव के लिए पंडाल निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. बताया गया कि चयनित बच्चे महोत्सव के मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे.