उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के गार्ड की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज हाइस्कूल के समीप रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूल के गार्ड सह गुमटी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

By AMLESH PRASAD | June 22, 2025 10:40 PM
feature

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज हाइस्कूल के समीप रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूल के गार्ड सह गुमटी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन जबतक लोग जुटते, बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना काजीपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विनोद महतो काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा निवासी स्वर्गीय मुसाफिर महतो के 54 वर्षीय पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक घर के समीप ही गुमटीनुमा दुकान चलाता था : मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद एकारा कुतुबपुर स्थित हाइस्कूल के में नाइट गार्ड का काम करता था. दिन में स्कूल के समीप खोल रखे गुमटीनुमा दुकान में बिस्किट, नमकीन सहित अन्य सामान बेचते थे. रोज की तरह सुबह विनोद अपनी दुकान पर था. लगभग 11 बजे के आसपास बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंच कर दुकानदार से कुछ सामान मांगा था. इसी दौरान बदमाशों ने विनोद पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. जहां दो गोली उसके सीने लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर गोली की ताबड़तोड़ आवाज सुन जब तक आसपास के लोग जुटते बाइक सवार तीनों बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए हाजीपुर की ओर भाग निकले. घायल के परिजन व अन्य लोगों ने घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही काजीपुर थाना प्रभारी घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version