Hajipur News : तीन घंटे की बारिश में डूबा शहर, प्रमुख चौक चौराहों के साथ गली-मुहल्लों में जलजमाव

तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को बुधवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से राहत मिली. दोपहर में करीब तीन घंटे तक हुई लगातार बारिश में शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:52 PM
an image

हाजीपुर.

तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को बुधवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से राहत मिली. दोपहर में करीब तीन घंटे तक हुई लगातार बारिश में शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. वहीं दुकान, ऑफिस एवं सदर अस्पताल के कुछ हिस्सों में पानी भर गया. नालों का गंदा पानी सड़क एवं दुकान में घुस गया. इस कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. दोपहर से तीन घंटों तक लगातार और उसके बाद रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. बुधवार को लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे. शहर के प्रमुख रोड हो या मुहल्ला सभी झील बन गया. शहर के प्रमुख रोड, चौक-चौराहे, सदर अस्पताल, प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री ऑफिस, सिनेमा घर. कचहरी परिसर समेत अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया है. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बारिश के पानी से शहर के लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर में हुए जलजमाव ने नगर परिषद के दावे की पोल खोल दी है. बारिश पूर्व नाले की सफाई के बाद भी शहर में जलजमाव से लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि नगर परिषद नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है, जिसके कारण शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई दुकानों में बारिश का पानी भर गया है. शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयीं, वहीं शहर के मुख्य नाले का कीचड़ और पानी सड़कों पर बह रहा है. इस वजह से कीचड़ सने पानी एवं इससे बदबू से सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. खासकर ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चे को हो गयी है. मुख्य शहर के अधिकतर मार्गों पर भारी जलजमाव का नजारा है. सबसे बुरा हाल राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, अस्पताल रोड, डाक बंगला से अनवरपुर चौक रोड का है. वहीं, निचले इलाकों में तो हाल और भी बुरा है. इसके साथ ही बाजार में सड़कों के लेबल से नीचे बनीं दुकानों में पानी घुस गया है. जिस तरह के हालात हैं, अगर बारिश लगातार हुई तो शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा.

ओटी सर्जिकल वार्ड में भरा पानी, मरीज परेशान : सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड सहित कई परिसर में एवं मानसिक रोग विभाग ऑफिस के बाहर का परिसर जलमग्न हो गया. वहीं मरीज एवं स्वजन पानी पार कर आ जा रहे थे और स्वास्थ्य विभाग के इस व्यवस्था को कोस रहे थे. दबी जुबान कुछ स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि हमेशा बारिश में जलजमाव हो जाता है जिसके कारण मरीजों को इलाज करने में परेशानी होती है. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसके कारण मरीज को एवं स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी होती है.

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, राहगीर परेशान : गांधी चौक मंदिर के निकट कचहरी रोड पूरा जलमग्न था. लोग गांधी चौक की तरफ से कचहरी रोड एवं कचहरी रोड की तरफ से गांधी चौक आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कचहरी रोड में बनी नगर परिषद की दुकान के नीचे नाला खुला हुआ है नल का और बारिश का पानी रोड पर बह रहा था. इस दौरान लोग मजबूरन गंदे पानी को पार कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे. मौके पर मौजूद कुछ दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी बहने के कारण ग्राहक भी कम आते हैं. राहगीरों ने बताया कि नाला का और बारिश का पानी रोड पर बह रहा है और इसी को पार करके जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version