Hajipur News : नौ साल से अनुकंपा नौकरी के इंतजार में चौकीदार का बेटा, दर-दर की ठोकरें खा रहा परिवार

जंदाहा थाने में तैनात रहे चौकीदार बाबूलाल पासवान के परिवार की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. उनका बेटा दिनेश पासवान पिछले नौ वर्षों से अनुकंपा आधारित नौकरी का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब तक उसे नौकरी नहीं मिल सकी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 5:19 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा थाने में तैनात रहे चौकीदार बाबूलाल पासवान के परिवार की हालत इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. उनका बेटा दिनेश पासवान पिछले नौ वर्षों से अनुकंपा आधारित नौकरी का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब तक उसे नौकरी नहीं मिल सकी है. वर्ष 2016 में संपन्न जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक में दिनेश का चयन चौकीदार पद के लिए किया गया था. इसके बावजूद नौ साल बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली है. परिवार का आरोप है कि जिला समाहरणालय की स्थापना शाखा के कर्मचारी जान बूझकर उसे नौकरी से वंचित कर रहे हैं. बाबूलाल पासवान ने आयुक्त सचिव को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक कर्मचारी ने जल्दी नियुक्ति दिलाने के नाम पर पैसे भी लिये. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. दिनेश पासवान रोजाना दफ्तरों के चक्कर काटते हैं. आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गयी है कि परिवार का गुजारा मुश्किल हो गया है. बाबूलाल पासवान का कहना है कि नौकरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, फिर भी जिला कार्यालय के कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं. अब पूरा परिवार टूटने के कगार पर है. सरकारी व्यवस्था की इस बेरुखी ने उनके जीवन को अंधेरे में धकेल दिया है. उन्हें उम्मीद है कि उनकी फरियाद पर कोई अधिकारी जल्द ध्यान देंगे और दिनेश को न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version