हाजीपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने विभिन्न थानों के आपराधिक मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. एसपी ने सभी थानों को अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन के लिए जोर दिया. अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र, सभी स्थलों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं निरतंर गश्त करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान इन्होने कहा कि एएलटीएफ टीम एवं मद्यनिषेध इकाई संयुक्त रूप से कार्यों का निष्पादन, छापेमारी एवं अवैध शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी करें. इसके साथ ही दियारा क्षेत्र में देशी शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक दियार क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. थानावार दिये गये विभिन्न लक्ष्यों एवं लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करने, अपराध पर नियंत्रण के लिए सूचना-आसूचना संकलन करेगें, साथ ही पुराने लंबित इश्तेहार, वारंट एवं कुर्की का अधिकतम निष्पादन करने का निर्देश एसपी ने दिया. सभी थानाध्यक्ष नियमित रूप से गुंडा पंजी, पासपोर्ट संबंधित मामले एवं थाना सिरिस्ता कार्य आदि को अद्यतन रखेंगे. सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में विशेष रूप से अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया. थाना परिसर में नियमित रूप से क्रिमिनल परेड, चौकीदार परेड व भूमि विवाद के मामलों का निपटारा प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठकर करने के लिए कहा. मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को हुए सम्मानित किया गया. एसडीपीओ सदर-01 ओम प्रकाश एवं एसडीपीओ सदर-02 गोपाल मंडल को अपने कार्यकाल अवधि में विशेष प्रतिविदित कांडों के निष्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए एसपी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें