hajipur news. 16 जून से सुबह 10:30 बजे से कोर्ट में होगा न्यायिक कार्य

कार्यालय शाम पांच बजे तक खुला रहेगा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है

By Shashi Kant Kumar | June 12, 2025 11:00 PM
an image

हाजीपुर. व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में 16 जून से न्यायिक कार्य सुबह 10:30 से शाम 04:30 बजे तक होगा. कार्यालय शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी द्वारा पत्र जारी किया गया है. समयावधि में परिवर्तन को लेकर जिला विधिज्ञ संघ के सचिव राज कुमार सिंह के आग्रह पर ऐसा किया गया है. अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उनके निवेदन पर अध्यक्ष द्वारा न्यायिक कार्य के समय में बदलाव कराया गया है. क्योंकि जिला व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य सुबह सात बजे से दोपहर तक होता था, जबकि एसडीएम व डीसीएलआर कार्यालय पूरे दिन संचालित होता है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी का शपथ पत्र बनवाने के लिए अधिवक्ताओं को पूरा दिन रहना पड़ता है.अधिवक्ताओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा न्यायिक कार्यावधि में बदलाव कराने का आग्रह किया गया था. बताते चलें कि बीते 04 अप्रैल को अधिवक्ताओं के दोनों संघ के अनुरोध पर 07 अप्रैल से 28 जून तक प्रातः कालीन न्यायिक कार्य किए का आदेश दिया गया था. अब पुनः जिला विधिज्ञ संघ के सचिव के पहल पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version