हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा न्यौता, सुशासन मॉडल से बच्चों को कराएंगे रूबरू

Bihar : हार्वर्ड केनेडी स्कूल में भारतीय छात्र समुदाय को संबोधित करने के लिये विश्वविद्यालय की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण भेजा गया है.

By Prashant Tiwari | March 18, 2025 6:10 PM
an image

हार्वर्ड केनेडी स्कूल के कानून एवं नीति छात्र समूह और भारतीय छात्र समुदाय की ओर से, विशेष रूप से बिहार के छात्रों द्वारा ऑनलाइन चर्चा में शामिल होने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है. ‘अगले दशक के लिये बिहार का विजन शिक्षित, समृद्ध और सक्षम’ विषय पर यह ऑनलाइन चर्चा आयोजित की जायेगी.

बिहार इमर्जिंग ग्रोथ के बारे में देंगे जानकारी

आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा गया है कि आपके नेतृत्व में आज बिहार इमर्जिंग ग्रोथ का हब बन गया है. सुशासन, आर्थिक विकास, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में हुये बदलाव ने राज्य की तस्वीर बदल दी है. बिहार का यह बदलता स्वरूप नीति निर्माताओं और वैश्विक विद्वानों के लिये एक महत्वपूर्ण केस स्टडी है. आने वाले दशक में बिहार की प्रगति को लेकर तैयार रोड मैप पर आपका विजन और मार्गदर्शन जानने के लिये हमलोग उत्सुक हैं. यह चर्चा छात्रों, संकाय और शोधकर्ताओं के लिए बिहार के विकास मॉडल, चुनौतियों और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को जानने-समझने के लिये उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम से कार्यक्रम के लिए मांगा गया समय

आमंत्रण पत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अप्रैल में ऑनलाइन चर्चा में शामिल होकर मार्गदर्शन देने हेतु समय की मांग की गयी है.

Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने दिया 7166 करोड़ का सौगात, अब इस चीज की कमी नहीं झेलेगा बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version