एक व्यवसायी से 9 हजार 150 रुपए की ठगी की थी
हरियाणा साइबर सेल के इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में दीपक कुमार, ओम प्रकाश कुमार और योगेंद्र कुमार शामिल हैं. सभी लोग लोन दिलाने के नाम पर हरियाणा के एक व्यवसायी से 9 हजार 150 रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने जब इन लोगों का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि करोड़ों की ठगी की जा चुकी है. तीनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों के पास से कई मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं. कई और कागजात पुलिस के हाथ लगे हैं.
अपराधियों को साथ ले गयी हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस ने बताया कि आदित्य बिड़ला कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की गयी है. इन लोगों ने मिलकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. साइबर फ्रॉड मामले में नालंदा के कैरवा से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों का पहले मेडिकल जांच कराया गया, फिर हरियाणा पुलिस तीनों को अपने साथ ले गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर, स्थानीय पुलिस का भी कहना है कि जिले में साइबर अपराधियों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.