Bihar Weather: अगले 48 घंटे के दौरान बिहार में तबाही मचाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के दौरान पूरे राज्य में लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाह ने लोगों से बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

By Prashant Tiwari | June 13, 2025 3:31 PM
an image

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि 14 और 15 जून को पूरे बिहार में मौसम बेहद गर्म और उमस भरा रहेगा. इसलिए लोग अपने काम के लिए सुबह और शाम में ही निकले. बेहद जरूरी होने पर ही दोपहर के समय यात्रा करें. यात्रा के दौरान पूरे शरीर को ढ़क कर रखें. इसके साथ ही अपने खाने में शरीर को ठंडा रखने वाले फलों सब्जियों का भरपूर इस्तेमाल करें.  

राहत मिलने की उम्मीद कम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. हवा में नमी की कमी और लगातार तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें और तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस दिन बिहार में दस्तक देगा मानसून 

मौसम विभाग ने बताया है कि हर साल बिहार में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक देता है. लेकिन इस बार लोगों को मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि मानसून अब तक पश्चिम बंगाल के आसपास ही अटका हुआ है. 29 मई से इसके बढ़ने की रफ्तार धीमी है, जिससे इस बार एक हफ्ते की देरी मानी जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 16 जून के बाद से राहत मिल सकती है. तापमान 38-40 डिग्री से घटकर 34-36 डिग्री तक आ सकता है. इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश की संभावना भी बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Monsoon Update: इंतजार हुआ खत्म, बिहार में इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version