Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार दोपहर में राज्य के तीन जिलों में बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिले में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिर सकता है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 14 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है. यहां मौसम की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है. इन जिलों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जिन ज़िलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भयंकर गर्मी के चपेट में है उत्तर बिहार
बता दें कि मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में बीते चार दिनों से सूरज का ”अग्नि” रूप देखने को मिल रहा है. दिन का पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है, जिसने आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. लोग किसी बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप की तपीश तेज हो जाती है. दोपहर होते-होते सड़कें वीरान हो जाती हैं, और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. अस्पतालों में भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लू, डिहाइड्रेशन और बुखार के मामले बढ़ गए हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: Bihar: मोदी कैबिनेट में मंत्री बनेगा बिहार का ये नेता! चुनाव हारने के बाद भी NDA ने बनाया सांसद