Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ होगी भयंकर बारिश! इन 7 जिलों में IMD का अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 और 9 मार्च को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.
By Abhinandan Pandey | March 7, 2025 6:29 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी 8 और 9 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के सात जिलों मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
हवा की रफ्तार होगी तेज, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इन दिनों हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे मौसम में ठंडक महसूस होगी. वहीं, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा कम होने की संभावना है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, होली से पहले बदल सकता है मौसम
9 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है. जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से बिहार के मौसम पर असर डालेगा. इसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवाओं की वजह से मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अचानक होने वाले बदलाव से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
फसलों पर असर, किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बदलाव का सीधा असर किसानों पर पड़ सकता है. तेज हवा और बारिश से रबी फसल को नुकसान होने की आशंका है. इसलिए किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. तापमान में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण जैसी मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. डॉक्टरों ने बदलते मौसम में सावधानी बरतने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है.