Muzaffarpur Rain Alert: अगले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरपुर में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Muzaffarpur Rain Alert: एक ओर जहां मानसून की बारिश ने शहर को गर्मी से राहत दिलायी है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, बीते 24 घंटों में झमाझम बारिश, बूंदा-बांदी और फुहारों का सिलसिला जारी रहा.

By Prashant Tiwari | July 16, 2025 7:32 PM
an image

Muzaffarpur Rain Alert: लंबे इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर में आखिरकार मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. जिससे मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया है. बीते 24 घंटों में झमाझम बारिश, बूंदा-बांदी और फुहारों का सिलसिला जारी रहा. जिसने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है. मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जो शहर में मानसून के आगमन का स्पष्ट संकेत है. बारिश का यह सिलसिला मंगलवार देर रात शुरू हुआ, जो बुधवार सुबह 8 बजे तक अनवरत जारी रहा. दिन भर आसमान में काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे शहर का तापमान काफी गिर गया. अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है. हवा की गति 18.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा पुरवा थी. यह ठंडी हवाएं और लगातार बारिश ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया है.

प्लेटफॉर्म पर शेड से रिसाव, यात्रियों को हुई परेशानी

एक ओर जहां मानसून की बारिश ने शहर को गर्मी से राहत दिलायी है, वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. झमाझम बारिश के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर बने शेड से लगातार पानी का रिसाव होता रहा, जिससे यात्रियों का वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया. रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में निर्माण के कारण कई जगहों पर कीचड़ से चलना मुश्किल हो गया. वहीं प्लेटफॉर्म-7 और 8 पर शेड नहीं है, ऐसे में यात्रियों को भाग कर यूटीएस के पास आना पड़ा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 अगले 24 घंटे हल्की बारिश की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. यह दर्शाता है कि मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी और लोगों को गर्मी से मिली राहत जारी रहेगी. उसके बाद मानसून की सक्रियता में कमी आएगी. भारी बारिश की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन रुक-रुक कर होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट बनी रहेगी. मौसम विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है कि वे अपनी फसलों के लिए उचित योजना बनाएं, क्योंकि मानसून की शुरुआती बारिश कृषि गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण होती है. यह बारिश जलस्तर को सुधारने में भी मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version