Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन की एंट्री, बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन, JMM ने रखी इतनी सीटों की मांग
Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की एंट्री हो गई है. जेएमएम में महागठबंधन से बिहार चुनाव में 12 सीटों की मांग की है.
By Paritosh Shahi | April 28, 2025 5:40 PM
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विभिन्न पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. महागठबंधन खेमे में सीट बंटवारे को लेकर फिर से नया पेंच फंस सकता है. पटना में महगठबंधन की दो बैठकों से नदारद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने लिए सीटों की डिमांड कर दी है. जेएमएम ने बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में 12 सीटों की डिमांड की है. पार्टी ने अपनी सीटों की डिमांड आरजेडी के सामने रखी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली थी सम्मानजनक सीटें
जेएमएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में आरडेजी को सम्मानजनक सीटें दी थी. यही वजह थी कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में वहां सरकार रिपीट हुई थी. जेएमएम का कहना है कि उनकी पार्टी के पास सीएम हेमंत सोरेन जैसा विश्वसनीय चेहरा है इसलिए बिहार चुनाव में उन्हें भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए.
झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर जेएमएम ने की दावेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएमएम ने बिहार चुनाव में झारखंड सीमा से लगने वाली सीटों पर अपनी दावेदारी की है. जेएमएम की डिमांड पर आरजेडी ज्यादा परेशान नहीं है. आरजेडी का कहना है कि बिहार विधानसभा में जीतनी सीटें हैं उसे देखते हुए सीट बंटवारे में कोई दक्कत नहीं है. (रानी ठाकुर)