बिहार: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, सीएम बोले- केंद्र नहीं दे रहा वैक्सीन, राज्य खरीद कर जारी रखेगा टीकाकरण

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच आठ लाख से ज्यादा हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 1:55 AM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अपनी तरफ से कोरोना वैक्सीन खरीद कर लोगों का टीकाकरण जारी रखेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ”संकल्प” में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. बिहार में अब भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है. अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच आठ लाख से ज्यादा हो रही है.

कोरोना के मामले घटे या बढ़े , जांच जारी रहेगी

मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में अधिक -से -अधिक जांच कराने के निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा . कोरोना के मामले घटे या बढ़े कोरोना की निरंतर जांच जारी रखी जायेगी. अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था रखने, अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाएं एवं उपकरण उपलब्ध रखने तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

भीड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें

सीएम ने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर लोग मास्क का प्रयोग करें. सभी को अलर्ट और एक्टिव रहना होगा. राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने एवं सभी प्रकार की तैयारियां रखने के निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

Also Read: Bihar Corona update : बिहार में मिले कोरोना के 38 नए संक्रमित, अस्पतालों में हुआ मॉकड्रिल
ये रहें मौजूद 

बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version