Bihar : पटना से दिल्ली के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन, महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी, किराया होगा बेहद कम 

Bihar : कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्लान तैयार किया गया है. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन में खास सुविधाएं होंगी.

By Prashant Tiwari | April 8, 2025 3:47 PM
an image

Bihar : बिहार के बहुत सारे लोग दिल्ली में रहते हैं. कोई पढ़ने के लिए, तो कोई काम के सिलसिले से रहता है. ऐसे में पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में हमेशा भीड़ बनी रहती है. रेलवे की तरफ से लगातार नई ट्रेन की घोषणाएं भी की जा रही है लेकिन जितनी नई ट्रेनें आ रही है. उससे ज्यादा पैसेंजर आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यह ट्रेन किसी भी महीने में चला सकती है. 

130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्लान तैयार किया गया है. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इसमें 22 कोच होंगे और एक साथ करीब 1500 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. बता दें कि 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली ट्रेनें पहले से ही राजधानी एक्सप्रेस, सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूद हैं, लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस इनसे बेहतर और आधुनिक सुविधाओं के साथ होगी. 

इन खास सुविधाओं से होगी लैस 

पटना और दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खास सुविधाएं होंगी. इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा, सीसीटीवी, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी होगा. इसमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पैंट्री कार और दो लगेज कम एलएसआरडी कोच रहेंगे. सामान्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की सीटों को आरामदायक बनाया गया है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में पहले से ही चल रही अमृत भारत ट्रेन 

फिलहाल, दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कम से कम 50 किमी की यात्रा पर 35 रुपए का टिकट लग सकता है. इस ट्रेन को यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : ट्रेन में किन्नरों ने मचाया आतंक, छीनी यात्री की सोने की अंगूठी, 900 लेने के बा

इसे भी पढ़ें : Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version