पटना के गांधी मैदान में आज रचा जाएगा इतिहास, एक साथ 51389 शिक्षकों को सीएम नीतीश देंगे  नियुक्ति पत्र

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से टीआरइ थ्री में चयनित 51,389 विद्यालय अध्यापकों को नौ मार्च रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

By Prashant Tiwari | March 9, 2025 5:55 AM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से टीआरइ थ्री में चयनित 51,389 विद्यालय अध्यापकों को नौ मार्च रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इनमें आठ जिलों के 10,739 विद्यालय अध्यापकों को पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सुबह 11 बजे औपबंधिक नियुक्ति-पत्र सौंपे जायेंगे. करीब 100 विद्यालय अध्यापकों को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्री व्यक्तिगत रूप से औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपेगे.

गांधी मैदान में है आयोजन

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर के विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. शेष 30 जिलों के शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र उन्हीं जिलों में समारोह आयोजित कर दिये जायेंगे. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख दिया है.

प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में दिया जाएगा नियुक्ति-पत्र

पटना के मुख्य कार्यक्रम के समय ही अन्य जिलों में भी कार्यक्रम शुरू होंगे. जिला मुख्यालयों पर प्रस्तावित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. जिलों में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-अधिकारी गांधी मैदान के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें : बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, होली के मौके पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल 

इसे भी पढ़ें : Bihar: 625 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनेगा बिहार का ये शहर, गरीबों के लिए बनेगा 2400 घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version