Holi Special Train: आनंद विहार-पटना के लिये चलेगी गति शक्ति एसी होली स्पेशल ट्रेन, कानपुर, मुगलराय में रुकेगी
होली के त्यौहार पर यात्रियों को दिक्कत से बचाने के लिये रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है. पटना आने-जाने वाले यात्रियों के लिये आनंद विहार से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह यूपी में कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) पर भी रुकेगी.
By Amit Yadav | February 23, 2023 5:44 PM
Special Train: होली पर यात्रियों (Holi Special Train) की सुविधा के लिये उत्तर रेलवे 02250 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह ट्रेन गति शक्ति एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को आनंद विहार से रात को 11.15 बजे चलेगी. अगले दिन 5 मार्च को यह ट्रेन शाम 04.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह 02249 स्पेशल ट्रेन शाम को 06.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि वातानुकूलित (एसी) 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और दानापुर स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गये कई ट्रेनों के स्टॉपेज (ठहराव) अगले आदेश तक जारी रखने का फैसला किया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि निम्न ट्रेनों के स्टॉपेज अगले आदेश तक जारी रहेंगे.
ट्रेन नंबर नाम ठहराव
12237/12238 – वाराणसी जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस – लंभुआ
20401/20402 – वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस – लंभुआ
20401/20402 – वाराणसी लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस – श्रीकृष्णा नगर