Bihar Politics : 29 मार्च को पटना आएंगे अमित शाह, रात में ही BJP नेताओं के साथ करेंगे बैठक
Bihar Politics : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री के ऑफिस की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह दो दिनों के लिए पटना दौरे पर आ रहे हैं.
By Prashant Tiwari | March 20, 2025 5:14 PM
Bihar Politics : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. उनके ऑफिस की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक शाह का विमान रात 8 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा. जहां पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाह गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह रात में ही प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
30 मार्च को सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में होंगे शामिल
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद गृहमंत्री अगले दिन 30 मार्च को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह का बिहार कैबिनेट के आखिरी विस्तार के बाद यह पहला दौरा है. बता दें कि नीतीश कैबिनेट में जब आखिरी विस्तार हुआ तो उसमें 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया. यह सभी बीजेपी के थे. वहीं, नीतीश कैबिनेट में कई मंत्रियों का मंत्रालय बदल दिया गया था. जिसमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का भी मंत्रालय था.