बिहार में खुलेगा सहकारिता महाविद्यालय, 30 मार्च को कई योजनाओं की सौगात देंगे गृहमंत्री अमित शाह, मंत्री ने दी जानकारी

बिहार : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मार्च को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे के दौरान वह राज्य को कई सौगात देंगे.

By Prashant Tiwari | March 28, 2025 6:35 PM
an image

बिहार : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 मार्च की रात बिहार दौरे पर आ रहे हैं. गृहमंत्री रात में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं, अगले दिन 30 मार्च को बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह बीजेपी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बिहार में खुलेगा सहकारिता महाविद्यालय : मंत्री प्रेम कुमार 

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बिहार कैबिनेट में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बिहार दौरे के दौरान राज्य को सहकारिता महाविद्यालय का तोहफा देंगे. इसके साथ ही वह राज्य में कई योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे. 

अमित शाह के आने से पहले गोपालगंज पहुंचे मंत्री मंगल पांडे

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पांडेय   शुक्रवार को सीवान पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे को लेकर 29 मार्च को पटना आ रहे हैं, जहां पर वह एक बैठक करेंगे. इसके बाद 30 मार्च को सारण कमिश्नरी के गोपालगंज जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर सारण के सभी लोगों में काफी उत्साह का माहौल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लड़ता झगड़ता और टूटता दिख रहा इंडिया गठबंधन : मंत्री    

इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पद और सीट को लेकर आपस में लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी उनकी सहमति नहीं बन रही है. इंडिया गठबंधन लड़ता झगड़ता और टूटता दिख रहा है. वहीं NDA गठबंधन राज्य के विकास के लिए एकजुट हो कर काम कर रहा है. 

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस मुख्यमंत्री ने किया था पीरियड्स के दौरान महिलाओं को छुट्टी देने का ऐलान, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version