आरा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो में ट्रक ने मारा धक्का, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 बच्चों की हालत गंभीर

आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोइलवर थाना क्षेत्र के पटना बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया काली मंदिर के समीप एक ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया. जहां पर तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | February 10, 2023 5:23 PM
feature

आरा. बिहार के भोजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कोइलवर थाना क्षेत्र के पटना बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया काली मंदिर के समीप एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी वीभत्स थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इधर इस घटना में ऑटो में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक आपस मे पति-पत्नी और उनकी पुत्री है. जबकि घायलों में तीन मृतक के पुत्र-पुत्री हैं. दो अन्य सवारी पटना जिले के नौबतपुर के बताए जा रहे हैं.

पति-पत्नी और बच्चे की मौत

मृतकों की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी स्व0 भगवान राय के 38 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर राय उनकी पत्नी 32 वर्षीय संध्या देवी और उनकी 18 वर्षीय पुत्री छोटी के रूप में की गई है. इधर जख्मियों में मृतक तारकेश्वर की बेटी 17 वर्षीय खुशी कुमारी, 13 वर्षीय नीति कुमारी और 10 वर्षीय बेटा विश्वकर्मा है. वहीं दो अन्य जख्मियों की पहचान पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के तिसखोरा महमदपुर निवासी विन्देश्वरी शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा और उनकी पत्नी संजू देवी के रूप में की गई है.

Also Read: बिहार के खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों में कोहराम

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों और शवों को पीएचसी कोइलवर लाया गया. जहां पर जख्मियों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत और तीन के बुरी तरह जख्मी होने की खबर मिलते ही परिजनों और इलाके में कोहराम मच गया. लोग आनन फानन में पीएचसी कोइलवर पहुंचे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना बक्सर फोरलेन पर शव रखकर जाम कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version