कटिहार में आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने की आत्महत्या,फंदे से झूलता मिला शव,जानिये क्या था मामला

पोठिया ओपी क्षेत्र की मलहरिया पंचायत के खोटा गांव वार्ड-9 में मंगलवार की देर रात कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मखाना की खेती में नुकसान हुआ तो जमीन गिरवी रखी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 12:56 AM
an image

पोठिया ओपी क्षेत्र की मलहरिया पंचायत के खोटा गांव वार्ड-9 में मंगलवार की देर रात कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई, जब मृतक का बड़ा पुत्र पढ़ने के लिए किताब लेने गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ने पर पिता मंगल मंडल (38) का फंदे से झूलता शव व मां ममता देवी (30) जमीन पर मृत पड़ी मिली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा

बुधवार की सुबह घटना की सूचना पोठिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुअनि राम विजय शर्मा, सअनि संतोष राम, प्रशिक्षु दारोगा राम शंकर कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

मखाना की खेती में नुकसान के बाद जमीन रखी गिरवी

परिजनों ने बताया कि मंगल मंडल व उनकी पत्नी ममता देवी पिछले एक वर्ष से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. दो वर्ष पूर्व मंगल का सड़क हादसे में पैर टूट गया था. इलाज में काफी खर्च हुआ था. मखाना की खेती में भी नुकसान हुआ था. जमीन गिरवी रखी थी. यही सब मौत का कारण बना. पोठिया पुलिस ने मंगल के पिता चंद्रदेव मंडल के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है.

जिला पार्षद समेत अन्य ने कि डीएम से मुआवजे की मांग

इस घटना को लेकर जिला पार्षद सदस्य कोमल कुमारी, मुखिया राज कुमार भारती, समिति सदस्य अंजू देवी, सरपंच मोहनलाल राम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रोशन मंडल, डूमर हाट मालिक दीपक मंडल आदि ने दंपती के परिजन की सहायता के लिए डीएम से मुआवजे की मांग की है. बता दें कि मंगल मंडल की शादी 2006 में रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा बालू टोला में हुई थी. मृतक को तीन पुत्र प्रिंस कुमार(13), रणवीर कुमार(11) व दिलखुश कुमार(10) है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version