PM Modi in Bihar: ‘बाबा से आप लोगन खातिर प्रार्थना करत बानी’, सोमेश्वर नाथ को नमन कर पीएम मोदी ने भोजपुरी में शुरू किया भाषण
PM Modi in Bihar: मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20014 में हमारी NDA सरकार आने से पहले कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने बिहार को विकास करने के लिए पैसा नहीं दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुश्किलों का सामना करते हुए राज्य का विकास किया.
By Prashant Tiwari | July 18, 2025 12:53 PM
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य को 7200 करोड़ से ज्यादा का सौगात दिया. उन्होंने रेल, आई टी, मत्सय समेत कई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित करने से पहले बाबा सोमेश्वर नाथ को याद किया. उन्होंने कहा कि हम बाबा सोमेश्वर नाथ से आप लोगन के खातिर प्रार्थना करत बानी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हिंदी में भाषण शरू किया.
नीतीश सरकार से बदला ले रही थी UPA सरकार: पीएम मोदी
मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 20014 में हमारी NDA सरकार आने से पहले कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी. इन लोगों ने इन 10 साल के दौरान बिहार को महज 2 लाख करोड़ रुपये ही दिया. उन लोगों ने नीतीश जी को बिहार का विकास करने के लिए पैसा नहीं दिया सिर्फ परेशान किया. आज हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में पांच गुना से ज्यादा पैसा दिया.
पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 11 साल में 60 लाख से ज्यादा घर बनाया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ मोतीहारी में तीन लाख से ज्यादा पक्का मकान बनाया गया है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने जैसे ही बिहार को आरजेडी और कांग्रेस के चंगुल से छुड़ाया बिहार तरक्की की राह पर चल गया. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में लोग अपने घर के मारे डर के रंग रोगन भी नहीं कराते थे वो डरते थे कि अगर घर को सजाया तो मकान मालिक को उठा लिया जाएगा.