Bihar Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान बिहार के 3 जिलों में बारिश होने की संभावना है.

By Paritosh Shahi | March 21, 2025 7:57 PM
an image

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के तीन जिलों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद को लेकर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में लिखा है, “कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) हल्की वर्षा होने की संभावना है.”

मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें- मौसम विभाग

इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

22 से 23 मार्च के बीच कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 22 और 23 मार्च के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया कि इस दौरान राज्य के सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश को लेकर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा बिहार के 5 जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में 22 से 23 मार्च के ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे मौसम में किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:  समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: अचानक गया पहुंच गई वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम, सब ठीक-ठाक रहा तो लग जायेगा चार चांद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version