पटना . बिहार राज्य पथ परिवहन और समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई.
उसमें दिव्यांगजनों के लिए 20 लो फ्लोर बसें खरीदने की प्रक्रिया इसी माह अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक जनवरी अंत तक निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फरवरी में बसों की खरीद हो जायेगी.
इसके लिए नौ करोड़ 70 लाख की राशि समाज कल्याण विभाग ने परिवहन विभाग को पहले ही ट्रांसफर कर दी है.
वहीं, इन बसों में आम आदमी भी सफर करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए 20 लो फ्लाेर बसें खरीदने को लेकर योजना बनायी गयी थी.
इसको लेकर एक बार पहले निविदा भी निकाली गयी थी, लेकिन वह पूरा नहीं हो पायी थी. लेकिन दोबारा से इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर काम तेज किया गया है.
दिव्यांगजनों के लिए बनेंगे 17 बस स्टॉप
राज्यभर में 17 बस स्टैंडों को भी दिव्यांगजनों के अनुकूल बनायेगा, ताकि आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. इस योजना पर करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये खर्च आयेगा. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है.
दिव्यांगों को होगी यह सुविधा
-
व्हीलचेयर से चलने वाले दिव्यांग इनमें आसानी से चढ़ पायेंगे.
-
दरवाजे पर अलग से खुलने वाला फ्लैप होगा, जिसके सहारे व्हीलचेयर अंदर आ जायेगी.
-
बसों में व्हीलचेयर को रोकने के लिए लॉक सिस्टम रहेगा, ताकि बस के अचानक चलने-रुकने पर दिव्यांगों को परेशानी न हो. कुछ ऐसी सीटें भी आरक्षित रहेंगी, जो दिव्यांगजनों के अनुकूल रहेंगी.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट