पटना में अब कर सकेंगे विज्ञान की दुनिया की रोमांचक सैर, तस्वीरों में देखें देश की सबसे बड़ी साइंस सिटी

विज्ञान की दुनिया में एक रोमांचक सैर के लिए तैयार हो जाइए. मोईन-उल-हक स्टेडियम के पास देश के महानतम वैज्ञानिक स्व डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की स्मृति में अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण हो रहा है. जल्द ही इसका उद्घाटन भी होगा.

By Anand Shekhar | January 20, 2024 3:13 PM
an image

APJ Abdul Kalam Science City Patna: पटना के राजेंद्र नगर के प्रेमचंद गोलंबर स्थित मोईन- उल – हक स्टेडियम के पास दिवंगत वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल की याद में देश के सबसे बड़े साइंस सेंटर का निर्माण हो रहा है. इस साइंस सिटी का निर्माण करीब 21 एकड़ में किया जा रहा है.

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बीते दिनों एपीजे साइंस सेंटर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स के अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर की थी.

अशोक चौधरी ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि विज्ञान की दुनिया में एक रोमांचक सैर के लिए तैयार हो जाइए. मोईन-उल-हक स्टेडियम के पास देश के महानतम वैज्ञानिक स्व डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की स्मृति में अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण हो रहा है. यह साइंस सिटी विश्व के बेहतरीन केन्द्रों में अपना स्थान बनाएगा.

अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि साइंस सिटी में गैलरियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, प्रदर्शनी लगाने का कार्य भी चल रहा है.

यह शानदार साइंस सिटी जल्द ही बिहार एवं देशवासियों को विज्ञान की अलग दुनिया से रू-ब-रू करवाएगा. हालांकि इसके उद्घाटन के तिथि की अब तक घोषणा नहीं हुई है.

साइंस सिटी में पांच अलग-अलग गैलरी होंगी, जिसमें प्रत्येक गैलरी में आठ से 10 प्रदर्शन लगाए जायेंगे. साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट गैलरी, स्पेस एस्ट्रोनोमी गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, बॉडी एंड माइंड गैलरी व बेसिक साइंस गैलरी में प्रदर्श लगाये जाने हैं.

साइंस सिटी में प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही इंडियन स्पेस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी भी साझा की जायेगी. इसके अलावा गैलरी में विजिटर्स को कार्बन फुटप्रिंट, मानव शरीर के अंगों की उपयोगिता और स्कूली सिलेबस से संबंधित विज्ञान के विभिन्न सिद्वातों को प्रोजेक्ट के माध्यम से समझाया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version