Bihar: “देश पहले, शादी बाद में” मॉक ड्रिल के लिए दूल्हे ने रोकी बारात, दुल्हन को करना पड़ा इतंजार
Bihar: पूर्णिया के रहने वाले सुशांत कुशवाहा की 7 मई को शादी थी, लेकिन 6 मई को जब अचानक से बिहार के सीमांचल में मॉक ड्रिल की घोषणा हुई तो उन्होंने फैसला किया कि पहले उनका परिवार मॉक ड्रिल में शामिल होगा. इसके बाद बारात जाएगी.
By Prashant Tiwari | May 8, 2025 6:31 PM
Bihar: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच बिहार के पूर्णिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, यहां के रहने वाले सुशांत कुशवाहा की 7 मई को शादी थी और शाम 6 बजे उनकी बारात अररिया जिले के लिए निकलनी थी, लेकिन उससे पहले 6 मई को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल की घोषणा हुई. ऐसे में युवक ने अपनी शादी से पहले देश को प्राथमिकता देते हुए बारात रोक दी और मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. इसके बाद अपनी बारात लेकर ससुराल के लिए रवाना हुआ.
अपनी जिम्मेदारी तो निभा ही सकते हैं: दूल्हा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सुशांत से उनके इस कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि “देश पहले है, शादी बाद में. जब सैनिक अपनी शादी के तुरंत बाद सीमा पर ड्यूटी के लिए जा सकता है, तो हम भी एक नागरिक के तौर पर इतनी जिम्मेदारी तो निभा ही सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि शाम 6 बजे उनकी बारात अररिया जिले के लिए निकलनी थी, लेकिन 6 मई को सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में मॉक ड्रिल की घोषणा हो गई. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वह और उनके परिवार के लोग पहले मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ही बारात लेकर निकलेंगे. उन्होंने इस फैसले की जानकारी पहले ही होने वाली दुल्हन को दे दी थी. सभी ने उनके इस फैसले का समर्थन किया और मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद रात 8 बजे बारात रवाना हुई.