बोधगया के रिवर साइड रोड में भारत की सबसे लंबी स्लिपिंग बुद्ध की मूर्ति का रविवार को अनावरण किया गया. रविवार को मूर्ति के अनावरण के अवसर पर 10 से ज्यादा देशों के संघराजा, बौद्ध भिक्षु व अन्य शामिल हुए. बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में प्रवास करने वाले भिक्षु व अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. मूर्ति निर्माण करने वाले बौद्ध मठ के भिक्खु प्रभारी ने बताया कि यह भारत का सबसे लंबा बुद्ध की मूर्ति है. इसका निर्माण बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन द्वारा वियतनाम के दानदाताओं के सहयोग से कराया गया है.
अनावरण के लिए भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने एक पर्दा लगाया गया था. जिसे संघ राजा और मठ के प्रभारियों द्वारा हटाकर प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके बाद पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान उपस्थित अन्य बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सुत्त पाठ किया जा रहा था. इस मूर्ति की लंबाई 110 फुट व ऊंचाई 30 फुट है. इसे तैयार करने में 50 लाख रुपये की लागत आयी है व दो वर्षों में कोलकाता के 22 कारीगरों द्वारा इसे बना कर तैयार किया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट