भारत-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया कनाडाई नागरिक, वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में छिपा था

India-Pakistan Conflict: भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक कनाडाई नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते पकड़ा है. युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब का निवासी है और वीजा समाप्त होने के बावजूद भारत में रुका था. पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

By Abhinandan Pandey | May 17, 2025 10:57 AM
an image

India-Pakistan Conflict: बिहार के रक्सौल (पूर्वी चंपारण) से सटे भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी सामने आई है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने शुक्रवार को एक विदेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए धर दबोचा. पकड़े गए युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का निवासी है, लेकिन अब कनाडा की नागरिकता प्राप्त कर चुका है.

वीजा समाप्त, फिर भी भारत में रुका रहा

हरप्रीत 2023 में वीजा पर भारत आया था और अपने पैतृक गांव में रह रहा था. उसका वीजा 2024 में समाप्त हो चुका था, लेकिन उसने तय समय पर भारत से वापसी नहीं की. इससे उसका ठहराव अवैध हो गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह एक गंभीर मामला है क्योंकि वह बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहा था और सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.

नेपाल से हांगकांग होते हुए कनाडा लौटने की थी योजना

पुलिस पूछताछ में हरप्रीत ने बताया कि वह कनाडा लौटना चाहता था. इसके लिए उसने नेपाल के रास्ते हांगकांग होकर उड़ान पकड़ने की योजना बनाई थी. पंजाब में एक व्यक्ति ने उसे यह रास्ता सुझाया था, जो इमिग्रेशन जांच से बचने का एक ‘शॉर्टकट’ बताया गया था. वह रक्सौल बॉर्डर पार कर काठमांडू तक तो पहुंच गया, लेकिन त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उसके पास भारतीय इमिग्रेशन की मोहर नहीं होने के कारण उसे फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. वहां से लौटकर दोबारा भारत में घुसने की कोशिश में वह पकड़ा गया.

सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हरप्रीत को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसएसबी और स्थानीय पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. हाल के दिनों में भारत-नेपाल सीमा से अवैध घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी हैं. हाल ही में एक अमेरिकी नागरिक और चार चीनी नागरिकों को भी इसी तरह की कोशिश करते पकड़ा गया था.

Also Read: पटना जंक्शन जाने के लिए अब इन रास्तों का करें उपयोग! मल्टी मॉडल हब के लिए बदले रूट, जानें कहां से मिलेगी एंट्री और एग्जिट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version