PHOTOS: पटना में मेगा स्क्रीन पर भारत-पाकिस्तान मैच देखने उमड़े लोग, देखिए कैसे सड़कें दिखीं वीरान..

भारत-पाकिस्तान के बीच वल्ड कप का मुकाबला शनिवार को खेला गया. इस महामुकाबले में भारत ने एकबार फिर से पाकिस्तान को पटखनी दी और वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार पड़ोसी देश की टीम पर जीत दर्ज की. पटना में जीत का लोगों ने जश्न मनाया. देखिए मेगा स्क्रीन पर कैसे मैच देखा गया..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 15, 2023 10:00 AM
an image

India-Pakistan Match Photos: टीम इंडिया ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ मैच में जैसे ही जीत दर्ज की, गांधी मैदान में लोग नाचने -झूमने लगे. क्रिकेट प्रेमी बैट और ढोल लेकर जश्न मनाने लगे. पटना की सड़कों पर भी लोग जश्न मनाने निकल गये. लोगों ने पटाखे छोड़ कर जीत की खुशी मनायी.

India-Pakistan Match Photos: पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गांधी मैदान में लगाये गये मेगा स्क्रीन पर शनिवार को भारत-पाक के वर्ल्ड कप मैच के लाइव प्रसारण को देखने लगभग दस हजार की संख्या में लोग पहुंचे.

India-Pakistan Match Photos:वर्ल्ड कप के प्रसारण को लेकर आमजन बहुत उत्साहित भी दिखे. बता दें कि इस मेगा स्क्रीन के साथ शहर में लगे वीएमडी पर हर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया जाता है.

India-Pakistan Match Photos: ढोल नगाड़े बजाते हुए सड़कों पर डांस कर रहे एक फैन ने कहा कि मैच में इंडिया का बेहतरीन टीम वर्क था. कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराना वर्ल्ड कप जीतने जैसा है. वहीं, एक अन्य फैन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना चाहिए.

India-Pakistan Match Photos: इस ऐतिहासिक मैच के जीत के गवाह पटना में रहने वाले कई लोग बने. पटना वासियों के लिए ये रोमांचित करने वाला अनुभव था. वर्ल्ड कप के प्रसारण को लेकर आमजन बहुत उत्साहित भी दिखे. बता दें कि इस मेगा स्क्रीन के साथ शहर में लगे सभी वीएमडी पर हर वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण किया जाता है. इस आउटडोर स्क्रीन का आकार 75/42 फुट के करीब है. इस स्क्रीन को बहुत दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है.

India-Pakistan Match Photos: वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले का असर पटना की सड़कों पर भी साफ देखने को मिला. पटना की अधिकतर सड़कें वीरान दिख रही थीं. लोग अपने-अपने घरों व अन्य जगहों पर मैच देखने में लगे थे.

India-Pakistan Match Photos: पटना की अधिकतर सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी. लोग मैच शुरू होने से पहले ही अपना काम निपटाने में लगे थे. मैच शुरू होने के बाद सभी टीवी से चिपककर बैठे मिले.

India-Pakistan Match Photos: बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भारत में ही हो रहा है. शनिवार को भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में आमने-सामने हुए. भारत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की रीढ़ ही तोड़ दी और 200 रन के अंदर पूरी पाक टीम सिमट गयी. भारत ने एक आसान जीत पाकिस्तान पर दर्ज की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version