इंडेन के किसी भी वितरक से ले सकते हैं
इंडियन आयल का ये नया कंपोजिट सिलेंडर, सिलेंडर की तुलना में आधे वजन का है. लोहे के सिलेंडर गैस के साथ 30-31 किलोग्राम के होते हैं. वहीं, ये नया कंपोजिट सिलेंडर का वजन गैस के साथ महज 16 किलोग्राम ही होगा. ये ब्लास्ट प्रूफ है. मतलब आग लगने पर ये ब्लास्ट नहीं करेगा, बल्कि पिघल जाएगा. ये सिलेंडर काफी हद तक पारदर्शी होता है, जिसे देखा जा सकता है कि उसमें कितनी गैस बची है. इसके साथ ही ये जंग प्रतिरोधी है. इससे सिलेंडर में डैमेज नहीं होता. फर्श पर दाग भी नहीं लगता. यह माडर्न किचेन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. वहीं, कंपोजिट सिलेंडर पांच और 10 किलो के वजन में आ रहा है. इसे इंडेन के किसी भी वितरक से लिया जा सकता है.
पुराने स्टील सिलेंडर को बदलवा सकते हैं
इंडियन आयल का ये नयाकंपोजिट सिलेंडर को लेने के लिए ग्राहक चाहें तो अपने पुराने स्टील सिलेंडर से कंपोजिट सिलेंडर को बदलवा सकते हैं. इसके लिए पुरानी सिक्योरिटी मनी और नई सिक्योरिटी मनी के अंतर राशि ही देनी होगी. आइओसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अगर आप इंडेन के लिए पहले 1500 रुपये का भुगतान किया है तो कंपोजिट के लिए 3350-1500= 1850 रुपये ही देना होगा. ये दाम 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर के लिए है. अगर पांच किलो वाला सिलेंडर लेना है तो 2150-1500= 650 रुपये ही मात्र भुगतान करना होगा. बता दें कि 10 किलो के एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर के लिए 3350 रुपये और पांच किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.