गया .पूरे देश में लॉकडाउन लग जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन,अब धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जा रहा है. होली पर्व को देखते हुए कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
इसी कड़ी में 11 माह बाद सोमवार की सुबह गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित टिकट घर से 35,700 रुपये के टिकट की बिक्री हुई है.
गया से आसनसोल जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी. लोगों की डिमांड को देखते हुए गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन हर छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल रेलवे स्टेशन तक जायेगी.
इस ट्रेन के खुल जाने के बाद आसपास के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह रोजगार करने में सुविधा मिली है. वहीं कुछ दिन पहले रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीआरएम को पत्र लिखकर गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की थी. होली पर्व को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.
क्या कहते हैं सीपीआरओ
इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है, ताकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए अन्य रूटों पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा, ताकि रेल सफर करने में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट