पटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 31 मार्च तक अब सातों दिन के बदले छह दिन ही चलेगी. इसके साथ ही कुल पांच जोड़ी ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी व दो जोड़ी ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इस तरह का निर्णय लिया गया है.
कोहरा इसकी वजह बतायी जा रही है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पहले ही ट्रेनों के चलने के दिनों में बदलाव 28 फरवरी तक हुआ था. इसे बढ़ा कर 31 मार्च तक किया गया है.
ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी
राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जानेवाली 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 3,10,17, 24 व 31 को व नयी दिल्ली से राजेंद्र नगर आनेवाली 02394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार 4,11,18,25 व एक अप्रैल को नहीं चलेगी.
02561 जयनगर- नयी दिल्ली 4, 11, 18 व 25 मार्च जबकि 02562 नयी दिल्ली-जयनगर 5,12,19 व 26 मार्च को नहीं चलेगी. 02397 गया-नयी दिल्ली 1, 5, 7, 8, 12, 14, 15, 19, 21, 22, 26, 28 व 29 मार्च जबकि 02398 नयी दिल्ली-गया 2, 6, 8, 9, 13, 15, 16, 20, 22, 23, 27, 29 व 30 मार्च को नहीं चलेगी.
02367 भागलपुर-आनंद विहार 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 व 30 मार्च, 02368 आनंद विहार-भागलपुर 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26 व 31 तक व 02549 कामख्या-आनंद विहार 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च जबकि 02550 आनंद विहार-कामख्या 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 मार्च को नहीं चलेगी.
रद्द रहनेवाली ट्रेनें
दो जोड़ी ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द रहेंगी. इसमें 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली व 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 02988 अजमेर-सियालदह व 02987 सियालदह-अजमेर शामिल हैं.
कल से चलेगी जयनगर-राउरकेला ट्रेन
जयनगर से राउरकेला के लिए 26 फरवरी से अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. वहीं, राउरकेला से जयनगर के बीच 25 फरवरी से स्पेशल ट्रेन चलेगी.
ट्रेन संख्या 08606 जयनगर से सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शाम साढ़े सात बजे खुलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 08605 राउरकेला से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को शाम पांच बजे खुलेगी.
इन गाड़ियों से यात्रा करनेवाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव, रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का पालन करना होगा. पूमरे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक की ओर से यह आदेश जारी हुआ है.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट